वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

श्रीनगर। रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में वार्षिक समारोह का पहला दिन हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य निर्मला भंडारी और विशिष्ट अतिथि डॉ. विष्णु दत्त कुकरेती ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत गीत और विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल ने सभी का स्वागत किया। उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल ने बताया कि दूसरे दिन एल्यूमिनी कार्यक्रम आयोजित होगा।