आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. चेन्नई को अपने शुरुआती चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. चेन्नई को अपने शुरुआती चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में चेन्नई के पास एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने का मौका होगा. वहीं, RCB अपना विजयी रथ बरकरार रखना चाहेगी. तो आइये जानते हैं, इस मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान पर उतर सकती हैं:
पिच रिपोर्ट
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गेंदबाजों को कुछ ख़ास मदद नहीं मिलती है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को 4 बार जीत मिली है. इसके अलावा दो बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत मिली है. ओस की वजह से गेंदबाजों को दूसरी पारी में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाज़ी करने का पसंद करेगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स कर सकती है बदलाव
चेन्नई की टीम इस मैच में कई बदलाव कर सकती है. इस मैच में एन जगदीशन और राजवर्धन हेंगरगेकर को मौका मिल सकता है.
संभावित XI: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, एन जगदीशन, राजवर्धन हेंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, महेश दीक्षाना, मुकेश चौधरी
RCB भी कर सकती है बदलाव
हर्शल पटेल अपने पारिवारिक कारणों की वजह से टीम से बाहर हैं. ऐसे में RCB उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकती हैं.
संभावित XI: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
RCB का पलड़ा है भारी
इस बार चेन्नई की टीम में वो धार नहीं दिख रही हैं, जिसके लिए वो जानी जाती थी. टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, RCB तीन मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में बंगलौर इस मैच में भी जीत हासिल कर सकती है.