सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों पर कसा शिकंजा

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार के निर्देश पर जनपद चमोली के सभी थाना क्षेत्रों में सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस टीमें प्रातःकाल से घरों व प्रतिष्ठानों में जाकर किराएदारों, बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों एवं कर्मचारियों के पहचान पत्र और अभिलेखों की गहन जांच कर रही हैं। इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों की समय रहते पहचान कर आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना है। पुलिस अधीक्षक ने सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि जनपद को सुरक्षित एवं अपराध-मुक्त बनाया जा सके।