पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर गृह कर वृद्धि पर जताई आपत्ति

पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर गृह कर वृद्धि पर जताई आपत्ति


हरिद्वार। सभी नगर निगम पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें वर्ष 2021-22 के जी0आई0एस0 आधारित संपत्ति सर्वेक्षण के तहत नगर निगम द्वारा ऑनलाइन गृह कर लागू करने और नए क्षेत्रों में गृह कर लगाने संबंधी मुद्दों पर आपत्ति जताई। ज्ञापन में पार्षदों ने कहा कि नोटिसों के माध्यम से कई वार्डों में गृह कर में 300 प्रतिशत से 400 प्रतिशत तक वृद्धि कर आम जनता पर बोझ डाला जा रहा है।
पार्षद अनिल वशिष्ठ ने बताया कि उनके वार्ड में 2000 वर्ग फीट की संपत्ति पर कर 6884 होने के बावजूद नगर निगम ने वर्तमान में 19800 कर लगाने का नोटिस जारी किया। अन्य उदाहरणों में खड़खड़ी क्षेत्र की संपत्तियों पर 408,240 और 486,000 का कर लगाया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पार्षदों को विस्तृत जानकारी देने में आनाकानी की, जिसके बाद सभी पार्षदों ने संयुक्त रूप से नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
पार्षद ललित रावत ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों को नोटिस के विषय में जनता को पूरी जानकारी देना आवश्यक है और यदि मनमानी हुई तो पार्षद इसका कड़ा विरोध करेंगे। पार्षद सूर्यकांत शर्मा और दीपक शर्मा ने हर वार्ड में कैंप लगाकर जनता को सही जानकारी देने की मांग की। पार्षद सपना शर्मा और सचिन कुमार ने कहा कि यह जनता के साथ धोखा है और किसी भी रूप में नोटिस से जनता को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने में अन्य पार्षद सचिन कुमार, सूर्यकांत शर्मा, दीपक शर्मा, ललित रावत, सपना शर्मा, गुलशन शर्मा, नागेंद्र राणा, अनिल कुमार, सचिन अग्रवाल, पिंकी चौधरी, रानी, परविंदर गिल सहित अन्य उपस्थित थे। पार्षदों ने नगर निगम से 15 दिवसीय अवधि बढ़ाने, मीडिया के माध्यम से सही जानकारी पहुंचाने और मनमानी कर वृद्धि रोकने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *