किशोर स्वास्थ्य व पोषण पर समन्वित अभियान शुरू

श्रीनगर गढ़वाल। रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य, शिक्षा और बाल विकास विभाग द्वारा किशोर स्वास्थ्य व पोषण को बेहतर बनाने के लिए समन्वित अभियान शुरू किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में तय किया गया कि जनपद के 922 सरकारी व निजी विद्यालयों में मासिक धर्म स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत काउंसलिंग व जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान में पोषण सुधार, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, चोट व हिंसा से बचाव, मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और गैर-संचारी रोगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख अधिकारियों, स्कूल प्रधानाचार्यों और आरबीएसके काउंसलरों ने भाग लिया।