सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सबल: डॉ. धन सिंह

सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सबल: डॉ. धन सिंह


उत्तरकाशी। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में आयोजित सहकारिता मेले का उद्घाटन किया। सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंकों द्वारा आयोजित इस मेले में राज्यभर की सहकारी समितियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। डॉ. रावत ने 30 से अधिक स्टॉलों का निरीक्षण कर महिला स्वयं सहायता समूहों के हस्तशिल्प, दुग्ध उत्पादों और जैविक कृषि सामग्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसका डिजिटलीकरण व आधुनिकीकरण समय की आवश्यकता है।
उन्होंने युवाओं से सहकारिता क्षेत्र से जुड़कर स्वरोजगार सृजन का आह्वान किया और पहाड़ी उत्पादों को राष्ट्रीय-बाजार तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 32.5 लाख रुपये के चेक वितरित किए, तीन किसानों और तीन महिला समूहों को सम्मानित किया तथा माइक्रो एटीएम व नई शाखाओं के उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, डीएम प्रशांत आर्य और सीडीओ जय भारत सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. रावत ने कीर्ति इंटर कॉलेज पहुंचकर स्वच्छता शपथ दिलाई और वंदे मातरम का सामूहिक गायन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *