श्रीनगर में 7 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होगा सहकारिता मेला
श्रीनगर, पौड़ी। जनपद पौड़ी के श्रीनगर में 7 से 13 अक्टूबर 2025 तक सहकारिता विभाग का मेला लगेगा, जिसमें स्थानीय सहकारी संस्थाओं और विभागीय उपक्रमों के उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे।
मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में साफ-सफाई, यातायात, प्रचार-प्रसार और स्थानीय सहभागिता पर चर्चा हुई। मेला न केवल सहकारी उत्पादों के प्रचार और विपणन का मंच देगा, बल्कि स्थानीय जनता को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध कराएगा। बैठक में मेला समिति के पदाधिकारी और सहकारिता प्रतिनिधि मौजूद रहे।