स्वास्थ्य सेवाओं और शोध में गढ़वाल विवि व मेडिकल कॉलेज का सहयोग
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने शिक्षा और शोध में सहयोग को नई दिशा देने की पहल की है। दोनों संस्थान विभिन्न विभागों के बीच एमओयू करेंगे, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध और नवाचार के अवसर मिलेंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना और विवि कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की बैठक में तय हुआ कि फार्मास्युटिकल साइंसेज, केमेस्ट्री, योग और शारीरिक शिक्षा विभाग मिलकर संयुक्त शोध करेंगे। इससे एमबीबीएस छात्रों को कम्युनिटी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं की भी समझ मिलेगी। बैठक में बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत भी मौजूद रहे।