रैका पट्टी में बिजली की आंख-मिचौली से उपभोक्ता परेशान
लंबगांव। प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी रैका के सेम, घंडियालकी, पडिया, कोलदार, सिमली, गड़ोली आदि गांवों के लोग बिजली की लगातार आंख-मिचौली से परेशान हैं। सेम गांव के पूर्व प्रधान राहुल राणा ने विधुत विभाग से क्षेत्र में नियमित आपूर्ति की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से रोजाना 8 से 10 बार बिजली आती-जाती है, जिससे घरों के उपकरण खराब होने या जलने का डर बना रहता है। विधुत विभाग के अवर अभियंता दीक्षित ने बताया कि रैका पट्टी में नई तारें लगाई जा रही हैं और बरसात में करंट से सुरक्षा के लिए अर्थ वायर डाली जा रही है, जिससे कभी-कभी बिजली बंद करनी पड़ती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी।