संरक्षण स्कवाड टीम पहुँची गौ तस्कर तक, छोटे हाथी में क्रूरता पूर्वक ले जाएं जा रहे दो गौवंशीय बैलो को पुलिस ने कब्जे में लेकर किया आजाद

हमारे  संवाददाता   दिनांक 12 फरवरी 2025

 

लक्सर/ कोतवाली पुलिस ने गौ- तस्करो को संरक्षण स्कवाड टीम ने गौ तस्करो को दबोचा। जिसमे स्थानीय पुलिस के सहयोग से संरक्षण स्कवाड टीम ने छोटे हाथी में क्रूरता पूर्वक ले जाएं जा रहे दो गौवंशीय बैलो को पुलिस ने कब्जे में लेकर आजाद कराया है।आपको बतादें की एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस को प्रत्येक क्षेत्र में एक्टीव किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप गौवंश संरक्षण स्कवाड टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक व्यक्ति को छोटे हाथी वाहन में दो गौवंशीय बैलो को क्रुरता पूर्वक रस्सी से बाधने के आरोप में दबोचा है। वही गौवंश संरक्षण स्कवाड टीम एवं स्थानीय पुलिस ने गौ- गौवंशीय दो बैलो, पशुओ को मुक्त कर सकुशल गौशाला भिजवाया है। इस कार्यवाही में पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले एक आरोपी दीपक शर्मा पुत्र सुदेश निवासी ग्राम काबदपुर लोदिवाला थाना झबरेडा को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वही संरक्षण स्कवाड पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज कुमार, हैड कॉस्टेबल सुनील कुमार, 

कॉस्टेबल प्रवीण, कॉस्टेबल पवन, कॉस्टेबल दीवान सिह, कॉस्टेबल राजेन्द्र एवं लक्सर कोतवाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरीश गैरोला, कॉस्टेबल सन्दीप रावत, होमगार्ड सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *