24वीं वित्त समिति की बैठक में कई अनुमोदन पर बनी सहमति

24वीं वित्त समिति की बैठक में कई अनुमोदन पर बनी सहमति
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की 24वीं वित्त समिति की बैठक बुधवार को कुलपति सचिवालय सभागार में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वित्त समिति की बैठक में वर्ष 2024-25 में प्राप्त शासकीय अनुदानों के प्रति विश्वविद्यालय द्वारा कृत व्ययों, वार्षिक लेखा एवं उपयोगिता प्रमाण पत्रों का अनुमोदन एवं पुष्टि की गयी।
बैठक में सत्रहवीं भवन की बैठक की अनुशंसाओं का अनुमोदन प्राप्त किया गया। वित्त समिति की बैठक में परीक्षा सम्बन्धी परिश्रमिकों/मानदेय में संसोधन प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। चालू वित्त वर्ष 2025-26 हेतु भारत सरकार द्वारा बजट अनुदान तथा इसके सापेक्ष मदवार व्यय विवरण का अनुमोदन किआ गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विश्वविद्यालय के कर्मचारियों हेतु भवन निर्माण अग्रिम सम्बन्धी समिती की अनुशंसाओं को मंजूरी प्रदान की गयी। बैठक में वित्त समिति के सदस्य प्रो.मनु प्रताप सिंह, प्रो.शिवानी शर्मा, आई.एफ़.डी. मुकेश कुमार, सचिव, प्रवीर सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *