कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार। हरिद्वार में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी और अम्बरीष कुमार विचार मंच ने संयुक्त रूप से पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने की।
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि अम्बरीष कुमार का जीवन संघर्ष और नैतिकता की प्रेरणा देता है। मुख्य वक्ता रजनीकांत शुक्ला ने बताया कि उन्हें उत्तरप्रदेश विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब प्राप्त हुआ। विभिन्न नेताओं ने उनके धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, श्रमिकों के अधिकारों और समाज सेवा में योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, पार्षद, व्यापार मंडल एवं युवा नेता उपस्थित रहे। सभी ने उनके विचारों और आदर्शों पर चलकर समाज और लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं को भी सम्मानित किया गया।