जिलाधिकारी से भेंट कर कांग्रेसियों ने गिनाई ज्वलंत समस्याएं
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट कर हरिद्वार की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने जिलाधिकारी को बताया कि कुंभ 2021 में करोड़ों की लागत से बने आस्था पथ पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है, जिससे शहरवासियों के लिए सुबह शाम की सैर करना भी दूभर हो गया है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता है। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मोर्चरी में शवों से दुर्गंध के कारण जिला चिकित्सालय में खड़ा होना भी दूभर हो गया है, जिसमें सुधार करना बेहद जरूरी है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान ने कहा कि हरिद्वार शहर में सूखे नशे ने पूरे शहर को गिरफ्त में लिया हुआ है, जिस पर प्रशासन को तत्काल कार्यवाही कर ऐसे समाज और युवा विरोधी तत्वों पर लगाम लगाने की जरूरत है। मुलाकात करने वालों में कांग्रेस नेता मनोज सैनी, अंजू मिश्रा, विकास चंद्रा, नलिनी दीक्षित, हिमांशु राजपूत उपस्थित रहे।