रैन बसेरा विरोध आंदोलन को कांग्रेस ने दिया समर्थन
देहरादून। देहरादून रेसकोर्स स्थित पुराने न्यायालय परिसर में रैन बसेरा निर्माण के विरोध में चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने समर्थन दिया। धरने स्थल पर पहुंचे गोदियाल ने कहा कि कोर्ट परिसर के बीच रैन बसेरा बनाने का निर्णय सरकार की गंभीर भूल है। उन्होंने सवाल उठाया कि पूरे शहर में जगह होने के बाद भी केंद्र की एजेंसियों को केवल दो न्यायालय परिसरों के बीच ही स्थान क्यों मिला।
उन्होंने कहा कि भविष्य में न्यायिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने वाली पीढ़ी के लिए बैठने और काम करने की जगह पहले से ही कम है, ऐसे में वकीलों के लिए दो किलोमीटर दूर चैंम्बर बनाना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने राज्य आंदोलन के दौरान वकीलों के योगदान को याद करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को सुने और निर्णय पर पुनर्विचार करे। गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार जनहित से दूर हो चुकी है और तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। इस मौके पर बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, प्रवक्ता संदीप चमोली, सचिव राजेंद्र बिष्ट समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।