कांग्रेस ने किसानों पर लाठीचार्ज का किया विरोध, धरने को दिया समर्थन
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया और किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की।
धरना स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर धामी सरकार उत्तराखंड की जनता को लूटने का प्रयास कर रही है। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी विभाग अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज यह दर्शाता है कि राज्य सरकार जनता की नहीं, बल्कि कुछ उद्योगपतियों की हितैषी है।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि धामी सरकार हर वर्ग के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे किसान हों, व्यापारी, दलित, शोषित, नौजवान या महिलाएंकृहर मोर्चे पर सरकार विफल साबित हुई है।
युवा कांग्रेस नेताओं हिमांशु राजपूत और मयंक त्यागी ने भी लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि यह सरकार जनविरोधी है और केवल पूंजीपतियों के हित साधने में जुटी है।
धरना प्रदर्शन को समर्थन देने वालों में अरुण राघव, मोहित चौधरी, अज्जू खान, सोनू शर्मा, संजय वाल्मीकि, आदित्य कुमार सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।