कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने नगर कीर्तन में किया सहभाग

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून में सिख समाज द्वारा आयोजित नगर कीर्तन में भाग लिया। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक होकर गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर माहरा ने कहा कि गुरु नानक देव जी के विचार आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने मानवता, समानता और सेवा के मार्ग को अपनाने का संदेश दिया। माहरा ने गुरु नानक देव जी को नमन करते हुए सभी को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।