कांग्रेस ने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर जिला महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, वरुण बालियान, मनोज सैनी, लता जोशी, तरुण व्यास सहित कांग्रेस नेताओं ने शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया और सरकार से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम में कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।