गन्ना मूल्य घोषणा पर 30 नवंबर को कांग्रेस का हल्ला-बोल
हरिद्वार। उत्तराखंड में अभी तक गन्ना मूल्य घोषित न होने से किसानों में बढ़ती नाराजगी ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। उत्तर प्रदेश द्वारा गन्ना मूल्य 400 प्रति क्विंटल किए जाने के बावजूद राज्य सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। हरिद्वार विधायक अनुपमा रावत ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 30 नवंबर को बादशाहपुर से सुल्तानपुर तक ट्रैक्टर बुग्गी चेतना यात्रा निकालने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलें पेराई शुरू कर चुकी हैं, पर किसान बिना दर घोषित हुए गन्ना देने को मजबूर हैं। रावत ने मांग रखी कि उत्तराखंड में गन्ना मूल्य कम से कम 500 प्रति क्विंटल घोषित होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 29 नवंबर तक सरकार फैसला नहीं लेती, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर किसानों की आवाज बुलंद करेगी। उमंदूीपसम किसान संगठन भी मूल्य वृद्धि की मांग कर रहे हैं और सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।