कांग्रेस ने अनर्गल बयानबाजी पर फूंका भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला

कांग्रेस ने अनर्गल बयानबाजी पर फूंका भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला

 

 

DESK THE CITY NEWS

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा हेलीकॉप्टर हादसों पर अनर्गल बयानबाजी के विरोध में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पिछले एक माह में पांच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में श्रद्धालुओं की मौत से पूरा उत्तराखंड गमगीन हैं इससे स्पष्ट है भाजपा सरकार चारधाम यात्रा के सफल संचालन में असफल साबित हुई है। ऐसे में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का बयान खेदजनक व अत्यंत निंदनीय है।
पूर्व विधायक रामयश सिंह और प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण हेलीकॉप्टर हादसों में वृद्धि हुई है जिसके कारण दर्जनों श्रद्धालुओं को असमय कालकल्वित होना पड़ा जो बहुत दुखद है।
वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा नेताओं की अनर्गल बयानबाजी से उत्तराखंड की ही नहीं पूरे देश में रोष है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस अंजू द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में न बेटियां सुरक्षित है न ही श्रद्धालु सुरक्षित है। महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास और पार्षद विवेक भूषण विक्की ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों से अहंकार की बू आ रही है जिसे उत्तराखंड की जनता सहन नहीं करेगी। वरिष्ठ श्रमिक नेता विकास सिंह और पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशानियों का सामना कर रहा है, चारधाम यात्रा में एक माह में पांच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से यात्रा पर असर पड़ा है जिससे व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं।
इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, पार्षद सोहित सेठी, ब्लाक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, पार्षद अकरम अंसारी, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस नलिनी दीक्षित, जाशिद अंसारी, प्रहलाद सिंह चौहान, पार्षद सन्नी कुमार, करन सिंह राणा, हरीश कुमार, आदित्य कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *