कांग्रेस ने फूंका राज्य सरकार का पुतला
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। नैनीताल में भाजपा सरकार द्वारा जिस प्रकार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को बाधित करने का प्रयास किया गया व कांग्रेस समर्थित वोटर्स को पुलिस द्वारा जबरन उठाया गया उसका विरोध करने पर नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस विधायकों के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता व धक्कामुकी की गई। उसके विरोध में ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा व पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप चौधरी, इरशाद अली, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, लव गुप्ता, जितेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, राजू ठाकुर, वसीम सलमानी, अंकुर सैनी, हिमांशु जग्गी, आशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।