सम्मेलन में व्यापक आपदा प्रबंधन प्रणाली पर हुआ विचार विमर्श

हरिद्वार। होटल क्लार्क्स सफ़ारी में सीएसआईआर, सीबीआरआई द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एक स्वास्थ्य, एक विश्व 2025 का उद्घाटन 13 देशों के 350 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। आयोजन सचिव डॉ. अजय चौरासिया ने सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आपदा न्यूनीकरण, अवसंरचना विकास और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।
सीबीआरआई निदेशक एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने आपदा-रोधी निर्माण, सतत विकास तथा वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि वर्ल्ड सीस्मिक सेफ्टी इंस्टीट्यूट के सह संस्थापक प्रोफेसर किमीरो मेगुरो ने नकारात्मक प्रभाव को न्यूनतम करने हेतु व्यापक आपदा प्रबंधन प्रणाली विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया, जिसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तकनीकी दक्षता की आवश्यकता रेखांकित की गई। इसके बाद डॉ. कृष्ण एस. वात्सा, डॉ. जुइन फू चाई सहित विशेषज्ञों ने शहरी सुरक्षा, अवसंरचना प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान और हरित पुनर्प्राप्ति पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए।