राशन डीलर पर बड़ी कार्रवाई, दुकान सील होने के बाद पूरा राशन जब्त
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बरहमपुर गांव में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अनियमितताओं की शिकायत पर कड़ा कदम उठाया है। पहले शिकायत की जांच में गड़बड़ी साबित होने पर राशन डीलर की दुकान को सील किया गया था। सोमवार को क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दुकान का ताला खुलवाया और वहां रखे गेहूं, चावल, चीनी, तेल सहित सभी खाद्यान्न को सरकारी अभिरक्षा में ले लिया।
अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने तक जब्त किया गया सामान विभाग की निगरानी में रहेगा और डीलर मोहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसका लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों पर रोक लगेगी। प्रशासन ने पात्र लाभार्थियों को वैकल्पिक व्यवस्था से राशन वितरण का आश्वासन दिया है।