हर घर जल योजना में लंबित कार्यों को 10 दिनों के भीतर करें पूर्ण
उत्तरकाशी। विकास भवन सभागार कक्ष में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में विकासत्मक कार्यों के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने हर घर जल योजना में लम्बित कार्यों को 10 दिनों के भीतर योजना में सम्मिलित गैर सरकारी संगठनों से आपसी समन्वयता बनाकर जल संस्थान व जल निगम को तेजी से कार्यों को पूर्ण करने को कहा।
बैठक में उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने को कहा, साथ ही विभिन्न योजनाओं में दिये गये लक्ष्यों को अभियान बनाकर संचालित करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात पूर्व वित्तीय वर्ष के अपूर्ण कार्यों को योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वित करने के साथ भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में टेक्निकल समस्याओं को सुधारात्मक की ओर केन्द्रित करने के साथ सर्वे के अंन्तर्गत पारदर्शिता के साथ पात्र लोगों की चयन सूची त्रुटिरहित बनाने को लेकर निर्देशित किया।