प्रभावितों को प्रदान किए मुआवजा चेक
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के चमेली बगड़धार गांव में कुछ दिन पूर्व हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए लोगों को आर्थिक सहायता के मुआवजा चेक प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा पूरे राहत अभियान की निजी रूप से मॉनिटरिंग की गई, वहीं उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा ने स्वयं प्रभावित गांवों का दौरा कर राशन, टेंट और अन्य जरूरी राहत सामग्री ग्रामीणों को वितरित की। प्रशासन की तत्परता से प्रभावितों को समय पर सहायता मिल सकी। इसी क्रम में आज तहसीलदार रुद्रप्रयाग प्रणव पांडे द्वारा पुनः गांव का भ्रमण कर आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा चेक वितरित किए गए।