सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को जिला पंचायत के भवन में किया हस्तांतरित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को जिला पंचायत के भवन में किया हस्तांतरित

 

 
थराली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को सुरक्षा की दृष्टि से संकल्प मार्केट थराली स्थित जिला पंचायत के भवन में हस्तांतरित कर दिया। बुधवार से यही से चिकित्सालय का संचालन कर प्राथमिक उपचार किया जाएगा।
                दरअसल 22 अगस्त की रात भारी बारिश एवं बादल फटने के कारण थराली, चेपड़ो, सबगड़ा आदि गांवों में भारी नुकसान हुआ हैं। इसी के तहत थराली – डुंग्री मोटर सड़क के अलावा विकास खंड कार्यालय को जाने वाली सड़क की दिवालों के क्षतिग्रस्त होने से इसके नीचे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली का भवन हैं।उसके ऊपर खतरें के बादल मंडराने लगे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दरारों का निरीक्षण करने के साथ ही सीएसी का निरीक्षण किया। चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टफ,बिमारों की सुरक्षा की दृष्टि से इस चिकित्सालय का संचालन अस्थाई रूप से संकल्प मार्केट स्थित जिला पंचायत के भवन से करवाने के निर्देश दिए, बुधवार से यही से चिकित्सालय का संचालन किया जाएगा।
 
 
थराली। तहसील कार्यालय के पीछे पहाड़ी से हो रहें भूस्खलन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से तहसील कार्यालय स्थित राहत केंद्र को बंद कर दिया गया हैं। थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उपजिलाधिकारी के कार्यालय एवं न्यायालय के पीछे से अचानक भूस्खलन होने और लगातार पानी आने से एसडीएम कार्यालय को फौरी तौर पर तहसील कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया हैं। इसके अलावा तहसील कार्यालय में बनाएं गए राहत केंद्र को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कुलसारी में शिफ्ट कर दिया गया हैं। बताया कि मंगलवार को 200 से अधिक जीआईसी थराली में 45,चेपड़ो में 50 लोगों ने राहत शिविरों में रात बिताई।
 
 
थराली। व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत ने थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट को सौंपा ज्ञापन  आपदा से प्रभावित 19 व्यापारियों की सूची सौपी।सूची के अनुसार प्रेम सिंह बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, विरेंद्र सिंह करमियाल, राजेंद्र सिंह रौतेला, दीपक सिंह,चंदू बिष्ट, राजकुमार बर्मा,भोला दत्त चंदोला, धीरेन्द्र सिंह,किशन सिंह फर्स्वाण,नंद राम पुरोहित,सज्जदुर रहमान, इंतजार अहमद, संदीप बिष्ट, धीरेंद्र चिनवान, लक्ष्मण सिंह,कमलेश चंदोला, राजेंद्र पटवाल एवं बलवीर सिंह की दुकानों को भारी क्षति पहुंची हैं।
 
 
सरकार के बाद अब तमाम संस्थाएं पीड़ितों के सहयोग के लिए आगे आने लगी है। इसके तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कर्णप्रयाग जिले के जिला कर्यवाह वृष्णू दत्त भट्ट के नेतृत्व में 100 खाद्यान्न किटों, 200 कंबलों 60 खाना बनाने के बर्तनों के सेटो का वितरण किया।इसी तरह से गुरू रामराय विश्वविद्यालय देहरादून के द्वारा  दरबार साहिब के पीआरओ दिनेश रतूड़ी के नेतृत्व में 20 खाद्यान्न किटों एवं टेंट तहसील प्रशासन को सौंपा, इसके अलावा रेडक्रॉस के सचिव सुरेंद्र रावत एवं कोषाध्यक्ष चरण सिंह नेगी के नेतृत्व में राहत किट लेकर प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर पीड़ितों को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *