सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव राज्य में कायाकल्प में रहा दूसरे स्थान पर

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कायाकल्प कार्यक्रम 2024-25 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव को प्रदेश में दूसरे स्थान का सम्मान मिला। इस उपलब्धि के साथ केंद्र को 10 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मूल्यांकन में चिकित्सालय की साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, हाईजीन प्रैक्टिस और ओपीडी-आईपीडी सेवाओं की गुणवत्ता को आधार बनाया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव सहित अन्य स्वास्थ्य इकाइयों को भी पुरस्कार और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन इकाइयों की सफलता अन्य चिकित्सा संस्थाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी और भविष्य में जनपद में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने में मदद करेगी।