चिकित्सक और मरीज के बीच संवाद आवश्यक: जिलाधिकारी

हरिद्वार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हरिद्वार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सादगी एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अध्यक्ष डॉ विपिन मेहरा, महामंत्री डॉ प्रेम लूथरा, कोषाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंघल और अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सक और मरीज व उनके परिजनों के बीच संवाद लगातार बना रहना चाहिए, ताकि सेवाओं से संतुष्टि बनी रहे और किसी प्रकार की गलतफहमी या विवाद न उत्पन्न हो। उन्होंने चिकित्सकों को निस्वार्थ भाव से मानव सेवा का पालन करने और अपने संकल्प को याद रखने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष डॉ विपिन मेहरा ने कहा कि संगठन प्रशासन के सहयोग से समस्याओं का समाधान करेगा और इस वर्ष कई निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने चिकित्सकों के साथ नियमित परामर्श और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। समारोह में सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।