कमेटी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सवाड़ शहीद सैनिक मेला कमेटी को मिला नया नेतृत्व

थराली/देवाल। विकास खंड देवाल के सैनिक बहुल्य सवाड़ गांव में आयोजित शहीद सैनिक मेले कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने स्वास्थ्य कारणों से अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले दस वर्षों में उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से मेले के विकास और स्मारक निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं। उनके नेतृत्व में शहीद मैमोरियल, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक और सैनिक संग्रहालय की स्थापना की गई, तथा मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विपक्षी नेताओं को भी मंच तक लाने में सफलता मिली।
आलम सिंह बिष्ट के त्यागपत्र के बाद ग्राम प्रधान आशा धपोला ने आपातकालीन बैठक बुलाई और सर्वसम्मति से दयाल बिष्ट, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और युवा नेता, को नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया। नई कार्यकारिणी के तहत ग्राम पंचायत और मेले के विकास के लिए प्रयास जारी रहेंगे। दयाल बिष्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे जनभावनाओं पर खरा उतरते हुए मेले के आयोजन, स्मारकों के रख-रखाव और शिक्षा व विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि आलम सिंह बिष्ट के प्रयासों से सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई और 2026-27 में इसके संचालन की उम्मीद है।