समिति ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने अपना 19वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस दौरान पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती मरीजों को जूस एवं फल वितरित किए। इसके बाद नगर के अराध्य कंडार देवता, शक्ति मंदिर, हनुमान मंदिर, गोपेश्वर महादेव मंदिर, विश्वनाथ मंदिर में हवन पूजन किया गया। इस मौके पर समिति की संरक्षक मेजर आरएस जमनाल, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी, मुरारी सिंह पोखरियाल, कप्तान लखीराम नौटियाल, जयानंद जोशी, इंद्र दत्त भट्ट, सचिव बलबीर सिंह, मीडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित थे।