अन्नूर पब्लिक स्कूल में देशभक्ति का रंगारंग उत्सव

हरिद्वार। इब्राहिमपुर स्थित अन्नूर पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य शाइस्ता परवीन द्वारा ध्वजारोहण से हुई, इसके बाद राष्ट्रगान और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य, समूह प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरा परिसर तिरंगे के रंगों में रंग गया। प्रधानाचार्य ने गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अनुशासन, ईमानदारी और देशप्रेम अपनाने का संदेश दिया। अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।