सीएम ने किया ’’फिलॉसोफी एंड एक्शन ऑफ़ आरएसएस फॉर हिन्द स्वराज’’ पुस्तक का विमोचन
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने हाल ही में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता के पाठ को अनिवार्य कर एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहल भी प्रारंभ की है। हमारी सरकार ने राज्य में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून की स्थापना करने के उद्देश्य से देश में सबसे पहले “समान नागरिक संहिता” कानून को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईआरडीटी सभागार देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर पुर्न प्रकाशित पुस्तक के संस्करण ’’फिलॉसोफी एंड एक्शन ऑफ़ आरएसएस फॉर हिन्द स्वराज’’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, प्रज्ञा प्रवाह विशिष्ट वैचारिक मंच के संयोजक जे. नंदकुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।