जीएसटी बचत उत्सव में सीएम धामी ने जनता और व्यापारियों से लिया फीडबैक

जीएसटी बचत उत्सव में सीएम धामी ने जनता और व्यापारियों से लिया फीडबैक


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के प्रेमनगर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन देशभर में जीएसटी दरों में हुई कटौती से जनता को प्रत्यक्ष लाभ और जागरूकता देने के उद्देश्य से किया गया।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय बाजारों में जाकर व्यापारियों से नए जीएसटी स्लैब पर फीडबैक लिया और उन्हें आम जन तक घटे हुए कर के लाभ पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पाद खरीदें, ताकि कुटीर उद्योग, स्थानीय व्यापार और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधार और जनकल्याण दोनों साथ चल रहे हैं। जीएसटी दरों में कमी से गृहिणियों, छोटे व्यापारियों और आम जनता को वास्तविक राहत मिली है। उन्होंने जनता को बताया कि ‘जीएसटी बचत उत्सव’ जैसे कार्यक्रमों से लोग सरकार की नीतियों का सीधा लाभ महसूस कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जोड़ी को भरोसेमंद बताया और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर दरों में कटौती को ‘डबल इंजन सरकार’ का उपहार करार दिया। बड़ी संख्या में व्यापारी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *