देशज ज्ञान में बादल पुस्तक का किया विमोचन

देशज ज्ञान में बादल पुस्तक का किया विमोचन

 

रुड़की। आईआईटी रुड़की स्थित उन्नत भारत अभियान के तहत शनिवार को उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समन्वयकों के लिए अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन और “देशज ज्ञान में बादल” पुस्तक का विमोचन किया गया।
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने गाँवों को सशक्त बनाने में नवाचार की भूमिका पर बल दिया। पद्मश्री सेठपाल सिंह ने किसानों के लिए टिकाऊ आजीविका सुनिश्चित करने हेतु कृषि विविधीकरण और पारंपरिक ज्ञान अपनाने पर ज़ोर दिया। तकनीकी सत्रों में जैविक खेती, शहद प्रमाणीकरण, खाद्य सुरक्षा, मौसम पूर्वानुमान और ग्रामीण उद्यमिता पर चर्चा हुई। कार्यशाला ने समन्वयकों को ग्रामीण समुदायों में नवाचार और सतत विकास के माध्यम से सशक्त गाँव बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *