रैली निकालकर दिया स्वच्छता संदेश
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत कंडोलिया मैदान से रामलीला मैदान तक स्वच्छता रैली का आयोजन हुआ। प्रातः 10 बजे कंडोलिया मैदान में स्कूली छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन शैली बननी चाहिए। रैली कंडोलिया मैदान से बस स्टेशन, कलेक्ट्रेट होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची। विद्यार्थियों ने तख्तियों के साथ “स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।