स्वच्छता की शपथ के साथ चलाया सफाई अभियान

देहरादून। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नगर निकायों में आज विभिन्न स्वच्छता जागरूकता और सफाई अभियानों का आयोजन किया गया। नगर पंचायत गूलरभोज में पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर आयोजित किया गया। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में स्वच्छता शपथ, जन-जागरूकता अभियान, कीटनाशक छिड़काव और कचरा ट्रांसफर यूनिट पर सफाई अभियान किया गया। ठाकुरद्वारा वार्ड, काशीपुर में ब्रांड एम्बेसेडर संजय साह जगाती के नेतृत्व में कूड़ा निस्तारण और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। नागरिकों और छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और अपील की गई कि कहीं भी कूड़ा न फेंके। अभियान में पालिका टीम, पर्यावरण मित्र और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।