शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत चलाया गया स्वच्छता अभियान

उत्तरकाशी। शीतकालीन यात्रा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को जनपद में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। यमुनोत्री व गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, बाजारों, कस्बों तथा अन्य मार्गों के किनारों पर फैले प्लास्टिक व कूड़े को एकत्र कर निस्तारित किया गया। अभियान 27 सेक्टरों में संचालित रहा, जिसमें सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों, संस्थाओं और स्वयंसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मांडों, तिलोथ और मानपुर पहुंचे तथा स्वयं स्वच्छता कार्य में शामिल हुए। 27 सेक्टरों में करीब 580 बोरे कूड़ा एकत्र किया गया। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों को स्वच्छ रखने की अपील की और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।