धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता अभियान तेज, दूसरे दिन भी 10 टन कूड़ा एकत्रित

धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता अभियान तेज, दूसरे दिन भी 10 टन कूड़ा एकत्रित


हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन और मॉडल जनपद बनाने के लिए जिला प्रशासन का व्यापक सफाई अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी विकासखंडों, तहसीलों, नगर निगम क्षेत्रों और प्रवेश द्वारों पर अधिकारी स्वयं मैदान में उतरकर सफाई व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।


अपर मुख्य नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी और सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल की देखरेख में पंतद्वीप मैदान (पार्किंग) व चमगादड़ टापू क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों ने विशेष अभियान चलाया, जिसमें लगभग 10 टन कूड़ा एकत्रित किया गया। रुड़की नगर निगम क्षेत्र में भी सफाई अभियान जारी रहा, जहां नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटान की गई। वन विभाग ने जटवाड़ा पुल नहर पटरी मार्ग पर सफाई व झाड़ी कटान का निरीक्षण किया। इसी तरह बहादराबाद, रुड़की, लक्सर, खानपुर, नारसन व अन्य क्षेत्रों में ब्लॉक विकास अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था, मेडिकल वेस्ट निष्कासन और सड़क किनारे झाड़ी कटान का निरीक्षण किया। अपर मेलाधिकारी ने हर की पैड़ी क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने हेतु फुटपाथ और घाटों पर लगी अस्थायी दुकानों को हटाया, ताकि श्रद्धालुओं को आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *