धर्मनगरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान जारी

धर्मनगरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान जारी


हरिद्वार। हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन जनपद बनाने हेतु चल रहा व्यापक स्वच्छता अभियान आज बारहवें दिन भी पूरे जनपद में जारी रहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण कर स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव, कस्बों और राष्ट्रीय राजमार्ग तक व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बीएचईएल के संपदा अधिकारी संजय पवार ने बताया कि चिन्माया चौक से सिडकुल मार्ग तक डिवाइडर पेंटिंग व सफाई कार्य तेजी से जारी है। एनएचएआई के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने अवगत कराया कि शंकराचार्य चौक के आसपास जमा मिट्टी व कचरा पूरी तरह हटाया जा चुका है। जिला पंचायत द्वारा ज्वालापुर रेड लाइट से बहादराबाद ग्रामीण सर्विस रूट तक सफाई और प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है। लगातार प्रयासों से जनपद में स्वच्छता अभियान के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *