धर्मनगरी हरिद्वार में 29वें दिन भी स्वच्छता अभियान जारी

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में स्वच्छता अभियान जारी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सभी अधिकारियों को धरातल पर उतरकर सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। आज अभियान के 29वें दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का कार्य लगातार जारी रहा।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी ने मां चंडी देवी मंदिर मार्ग में सफाई अभियान की जानकारी दी। जिला पंचायत एवं सहकारी समितियों ने मार्गों के दोनों ओर पॉलिथीन और प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित कर निस्तारण किया। ग्राम पंचायत निरंजनपुर में गंदगी करने वालों के चालान काटे गए। ज्वालापुर से ललतारौ पुल तक मार्ग की सफाई की गई। जिलाधिकारी ने अभियान के सफल संचालन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस प्रयास से जनपद में स्वच्छता का असर धरातल पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।