हरिद्वार में स्वच्छता अभियान जारी, जनपद को मॉडल बनाने का लक्ष्य

हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जनपद में स्वच्छता अभियान 20 दिनों से निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाना है।
बीएचईएल, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और खंड विकास अधिकारी सभी क्षेत्रों में सफाई कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं जैसे नमो स्वच्छता समिति, भुवेश्वरी महिला आश्रम ने भी व्यापक सफाई अभियान चलाया। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों, संस्थाओं और व्यापार मंडलों सेघर-घर, गांव-गांव स्वच्छता सुनिश्चित करने और अभियान में भाग लेने की अपील की है।