पैदल मार्गों का किया निरीक्षण कर चलाया सफाई अभियान
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कांवड़ मेले के दृष्टिगत लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्मणझूला-नीलकंठ पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मार्गों की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई तथा कूड़ा-करकट हटाने का कार्य संयुक्त रूप से किया गया। इसके अतिरिक्त कांवड़ मेले के दौरान अस्थायी दुकान लगाने वाले बाहरी व्यापारियों को समय रहते पुलिस वेरिफिकेशन कराने हेतु सूचित किया गया। कांवड़ यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत चिन्हित स्थलों पर यात्रा साइन बोर्ड और चेतावनी फ्लेक्सी लगाए जा रहे हैं। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा किनारे खतरनाक घाटों को पूर्णतः प्रतिबंधित कर बैरियर लगाने के साथ ही इन गंगा घाटों पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके।