सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का सम्मान के साथ दिया पत्रकारिता और मठ-मंदिरों की सुरक्षा पर जोर

हरिद्वार। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर शास्त्री बाग में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्याम दास महाराज ने कहा कि नवगठित सिटी प्रेस क्लब पत्रकारिता में ईमानदारी और निष्पक्षता की मिसाल कायम करेगा और भू-माफिया जैसी काले कारनामों को उजागर करेगा। उन्होंने कहा कि पावन नगरी हरिद्वार के मठ-मंदिर और आश्रमों की संपत्तियों को भू-माफियाओं से बचाने का यह क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संत महापुरुषों ने पत्रकारों को समाज का दर्पण बताते हुए भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और धार्मिक संपत्तियों के हनन से रोकने की आवश्यकता पर बल दिया। सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद ने कहा कि क्लब समाज और मठ-मंदिरों की रक्षा में संतों के साथ खड़ा रहेगा और पत्रकारिता जगत में निष्पक्षता बनाए रखेगा। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी, सदस्य और भारत सेवा संकल्प फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संतों ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए निष्पक्ष और समाजोपयोगी पत्रकारिता करने का संदेश दिया।