गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव पर भेल में निकला नगर कीर्तन

हरिद्वार। गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में भेल गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रविवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन शिवालिक नगर गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर भेल सेक्टर 3, 4, फाउंड्री गेट, सेक्टर 1 मस्जिद गली, शिव मूर्ति होते हुए सेक्टर 2 गुरुद्वारे तक पहुँचा। श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजों, घोड़ों, गतका दल और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। अग्रिम पंक्ति में पाँच प्यारे चल रहे थे। प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि हर वर्ष प्रकाशोत्सव पर यह नगर कीर्तन श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।