श्रद्धा और भक्तिभाव से निकाला नगर कीर्तन

हरिद्वार। लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर पंचवे महान नगर कीर्तन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। नगर कीर्तन पंच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सुसज्जित पालकी के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया, जहां शबद-कीर्तन, गुरुवाणी और “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से नगर गुंजायमान हुआ। विधायक मोहम्मद शहजाद और नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार ने संगत का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। विधायक ने गुरु साहिबान के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग देश की एकता और धार्मिक स्वतंत्रता की मिसाल है। नगर कीर्तन के दौरान सेवा कार्य और भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया।