चौक बाजार श्री राम लीला समिति रजि० ज्वालापुर के 78 वें वार्षिकोत्सव रामलीला का शुभारंभ

हरिद्वार । मंगलवार को मुख्य अतिथि अर्श नय्यर पुत्र ललित नय्यर पैराडाइज ग्रुप द्वारा रंगमंच पूजन कर किया गया रंगमंच की पूजा अर्चना का कार्य पं विभोर कौशिक के द्वारा संपन्न कराया गया रंगमंच पूजन के बाद पहले दिन रामलीला के मंच पर श्रवण कुमार लीला एवं कैलाश लीला का मंचन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्श नय्यर का श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष पं शशिकांत वशिष्ठ महामंत्री शिवम अंगार सोडिया कोषाध्यक्ष शिवम बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल श्रोत्रिय स्वागत मंत्री शिवम अल्हड सुबोध बंसल शांतनु सिखौला चंद्र मोहन विद्याकुल राहुल दलाल नीरज मंगल रमन पटवर विक्की चौहान क्षितिज गौतम .लव चौहान संजय बेगमपुरिया बक्शी चौहान मुकेश चौहान प्रत्युष आत्रेय अंशुल सैनी सिद्धांत मिश्रा .बब्बू चौहान कुश चौहान वासु चक्रपाणि गजेंद्र वर्मा रामकुमार प्रिंस कीर्तिपाल सागर वशिष्ठ शिवांश शर्मा गौरव झा अनिमेष शर्मा विजय गुप्ता वीरेंद्र झा नारायण झा मनोज चौहान डा अनिल कुमार प्रशांत चौहान सुरेंद्र वर्मा पवन कमल तनेजा आदि ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए स्वागत एवं सम्मान किया।