दुकान की दीवार तोड़ कर लाखो के सामान पर चोरो ने किया हाथ साफ
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। ग्राम अत्मलपुर पुर बोंगला में राजकमल डिग्री कॉलेज के सामने स्थिति ब्राह्मपाल चौहान की अभिषेक जनरल स्टोर में चोरो नै दुकान की दीवार की तीन फाड़ कर यहां से लाखो का सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी है। उक्त दुकान पर पहले भी एक बार डकैती व दो बार चोरी कि घटनाए हो चुकी है जिसका पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है यह दुकान गाँव से बाहर राजकीय राज मार्ग पर स्थिति है।