प्रतियोगिता में बच्चों-महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

उत्तरकाशी। देवभूमि उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ’’उत्तराखण्ड रजत उत्सव’’ का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्देश्य उत्तराखंड की 25 वर्षों की स्वर्णिम विकास यात्रा को समर्पित करते हुए शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देना है।
उत्सव के पहले दिन प्रातःकालीन सत्र में ड्राइंग, रंगोली और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन संजय सिंह राणा, वीरेंद्र भंडारी और शैलेन्द्र अमोली ने किया। सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग किट और रंगोली रंग उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान ने उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया और डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में अजय भारती एवं उनका लोक कलाकार समूह और नृत्यांगन ग्रुप ने लोकनृत्य, संगीत और गंगा स्वच्छता पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, राज्य मंत्री, भाजपा उपाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।