बाल अधिकारों पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता से दिया बाल संरक्षण का संदेश
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। नेशनल प्ले कैच वीक के अवसर पर बाल अधिकार-जीवन साकार थीम पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता एवं बाल अधिकार जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से बाल संरक्षण का संदेश दिया गया।
जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के निर्देशन में जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल अधिकारों की जानकारी के साथ-साथ बाल संरक्षण तंत्र की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों को बाल सहायता सेवाओं की प्रक्रिया एवं उपलब्ध साधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बच्चों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों, बाल शोषण से सुरक्षा, सहायता सेवाओं एवं चाइल्डलाइन सेवा 1098 के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर जिला परिवीक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक कर उनके सुरक्षित,सशक्त और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है। पौड़ी गढ़वाल के प्रत्येक बच्चे तक यह संदेश पहुंचाना हमारा संकल्प है।
प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीडब्लूसी सदस्य गंगोत्री नेगी, चाइल्डलाइन काउंसलर अमन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।