जनभागीदारी से एकता मार्च को बनाएंगे सफल, तैयारी करें पूरी: मुख्यमंत्री

देहरादून/खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लोहियाहेड अतिथि गृह, खटीमा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सरदार@150 अभियान की तैयारियों की समीक्षा वर्चुअल बैठक के माध्यम से की।
उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए और इसे जनभागीदारी के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं और जनजागरण गतिविधियों के आयोजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अभियान में युवाओं, महिलाओं, एनसीसी, स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय निकायों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
राज्य के 13 जिलों में 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक एकता मार्च निकाले जाएंगे। इसके साथ ही 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक 152 किमी की राष्ट्रीय पदयात्रा करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आयोजित होगी, जिसमें हर जिले से 2 युवा प्रतिभाग करेंगे। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।