माँ नन्दा देवी राजजात यात्रा हेतु मार्ग सुधार पर मुख्यमंत्री गंभीर

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में आए क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल ने ग्वालदम, देवाल, लोहाजंग, वाण मोटर मार्ग की स्थिति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने यात्रा की महत्ता को देखते हुए मार्ग सुधार एवं निर्माण कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञ एजेंसियों, विशेषकर बीआरओ की तकनीकी दक्षता का उपयोग किया जाएगा। यात्रा अवधि में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।